नई दिल्ली, जुलाई 18 -- IPO News Updates: एक और मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ दस्कत देने जा रहा है। कंपनी ने आज प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं इंडिक्यूब स्पेसेस आईपीओ (Indiqube Spaces IPO) की। कंपनी के आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये है। कंपनी 650 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 21 लाख शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इस कंपनी को NCLAT से मिली बड़ी राहत, 1 साल में किया पैसा डबल23 जुलाई को खुलेगा आईपीओ Indiqube Spaces IPO रिटेल निवेशकों के लिए 23 जुलाई को खुलेगा। वहीं, निवेशकों के पास 25 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम...