बरेली, जनवरी 10 -- बरेली। जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों को परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में मनाने के डीआईओएस ने निर्देश दिए हैं। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने पत्र के माध्यम से सभी को निर्देशित किया है कि 12 जनवरी 2026 (राष्ट्रीय युवा दिवस/स्वामी विवेकानंद जयंती) से 23 जनवरी 2026 (पराक्रम दिवस/नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विद्यालय स्तर पर स्वदेशी संकल्प दौड़, वंदे मातरम् गतिविधि, भारतीय खेल, विद्यार्थी संवाद, नुक्कड़ नाटक, योग-ध्यान सत्र, कविता-गीत लेखन, पोस्टर निर्माण एवं ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित क्विज सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। सभी कार्यक्रम राष्ट्रसेवा, स्वदेशी और सशस्त्र बलों के पराक्रम की थीम पर आधारित होंगे...