हापुड़, जनवरी 19 -- नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर 23 जनवरी को जनपद में एक साथ लाइट्स ऑफ- अलर्ट ऑन मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखना है। डीएम अभिषेक पांडेय ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को प्रभावी तालमेल सुनिश्चित कर आपात परिस्थितियों के प्रति लोगों को जागरूक करें। डीएम अभिषेक पांडेय ने सीडीओ हिमांशु गौतम व एडीएम संदीप कुमार के साथ सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार करने, निर्धारित समय पर कलक्ट्रेट परिसर में मॉक ड्रिल प्रारम्भ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मॉक ड्रिल के दौर...