औरैया, जनवरी 15 -- औरैया, संवाददाता। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को जिले में ब्लैक आउट के साथ मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और सिविल डिफेंस प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर 23 जनवरी की शाम 6 बजे से यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित होगा। इसके तहत नागरिक सुरक्षा विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस सहित विभिन्न विभाग संयुक्त रूप से मॉकड्रिल करेंगे। डीएम ने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान शाम 6 बजे सायरन बजने के साथ ही मॉकड्रिल शुरू होगी। इस दौरान निर्धारित समय तक स्ट्रीट लाइट बंद रहेंगी और घरों व दुकानों की बिजली करीब 15...