जौनपुर, जुलाई 30 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नाग पंचमी के मौके पर नगर के पक्का पोखरा स्थित ठाकुरजी अखाड़े पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें 23 चक्र में दर्जनों पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। उधर क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में कबड्डी का आयोजन कर ग्रामीण युवकों ने पर्व मनाया। पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा स्थित ठाकुर जी रामजानकी मंदिर परिसर के अखाड़े पर आयोजित कुशीत दंगल के मुख्य अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल रहे। दंगल में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लवायन के प्रेमचंद, संधीपुर के अमित यादव, खरौना के गौरव राजभर, घनश्याम व अमन राजभर, पखनपुर के सचिन यादव, बड़ागांव के विजय, सुरिस के सनी जाटव, नगर के पुरानी बाजार के छोटू यादव, पक्का पोखरा के बाबू अग्रहरि, नोनहट्टा के मुलायम यादव, ठकठौलिया के धीरज आदि पहलवानों ने 23 चक्र में प्र...