संभल, सितम्बर 28 -- गुन्नौर बिजली उपखंड के अंतर्गत एसडीओ ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में रविवार को बिजली चोरी व राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गांव महाराजपुर समेत कई जगहों पर बिजली चोरी में 23 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जबकि 72 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। उपखंड अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसके साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है उनसे वसूली की जा रही है। रविवार को गुन्नौर उपखंड के गांव महाराजपुर में छापेमारी कर चोरी करने वाले किसान नेताओं समेत 23 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...