पाकुड़, जुलाई 17 -- महेशपुर। एक संवाददाता महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़-आमड़ापाड़ा कोल माइंस सड़क पर बीते मंगलवार को पोखरिया के पास हाइवा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार रंजीत मुर्मू 32 वर्ष की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे से सड़क जाम कर दिया था। तथा वाहनों में तोड़-फोड़ की थी। कोल माइंस प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा मुआवजे की राशि दिए जाने तथा तत्काल मुआवजे की आधी राशि भुगतान किए जाने के बाद बुधवार अहले सुबह करीब 2:00 बजे सड़क जाम हटा। साथ ही कोल प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा मृतक रंजीत मुर्मू की पत्नी छमी मरांडी (वार्ड सदस्य-पचईबेड़ा) को परिवार के भरण-पोषण तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए मासिक 12 हजार रुपए दिए जाने का भी आश्वासन दिया गया। थाना प्रभारी महेशपुर विकर्ण कुमार पुल...