नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली की संजय झील स्थित जंगलों में रविवार शाम अचानक आग लग गई। झील के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस और दमकल को मामले की सूचना दी। दमकल की 16 गाड़ियों ने करीब 23 घंटे के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, खाद बनाने के लिए एक स्थान पर काफी संख्या में पत्तों को इकट्ठा किया गया था। आग यहीं से शुरू हुई और फिर पूरे शशि गार्डन, मयूर विहार, त्रिलोकपुरी, कोटला और आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर वहां फेंकी होगी, जिसकी वजह से आग लगी। पुलिस संजय झील के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है। दमकल विभा...