महाराजगंज, सितम्बर 28 -- लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दशरथपुर की एक वृद्ध महिला अकाली पत्नी मोल्हू (65) शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे रोहिन नदी में डूब गई थी। सूचना पाकर पुरंदरपुर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच काफी खोजबीन कर की, लेकिन महिला नहीं मिली थी। शनिवार को वृद्ध महिला अकाली का शव नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह महिला पशुओं के लिए चारा काटने गई थी और रोहिन नदी में डूब गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...