गंगापार, जुलाई 11 -- कोरांव तहसील में एक ही बड़ा ब्लॉक होने के बाद खूंटा में नये ब्लॉक के सृजन की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए पिछले दिनों विधायक राजमणि कोल ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री से मिलकर अपना प्रस्ताव सौंपते हुए एक नये ब्लॉक सृजन की मांग की थी। उम्मीद है कि नया ब्लॉक आगामी मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के पूर्व घोषित कर दिया जाएगा। वर्तमान समय में जनपद में कोरांव ब्लॉक, कौंडिहार ब्लॉक के बाद 115 ग्राम पंचायतों वाली बड़ी ब्लॉक है। नये सृजित होने जा रहे खूंटा ब्लॉक में कोरांव ब्लॉक की खीरी न्याय पंचायत की सभी 10 ग्राम पंचायतें खीरी, टौंगा, छापर, जोरवट, खपटिहा ,पूरा दत्तू , बघोल, बहरैचा, कैथवल तथा कोलसरा पंवारी न्याय पंचायत की पंवारी किहुनी खुरद, किहुनी कला,जमुआ जमसोत, धोबहट, सेमरी जिरौहां, मझिगवां, डील उसरी तथा डीही न्या...