फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद। नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाली 11वीं धन बहादुर मेमोरियल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 24 व 25 मई को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में एशिया के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में अंडर-10, 12, 14, 16 और 18 आयुवर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। फरीदाबाद की ओर से अस्मिता अस्लामी, अनु कुमारी, प्रतिभा शाह, स्तुति मिश्रा, आर्यन पाठक, तरुण बघेल, कुणाल, स्वरित पाठक, अभिनव राठौर, रोहित मुदगिल, युगांश नेगी, रोहन, ओम, अथर्व, जतिन, अंकित, ध्रुव, मयंक, वंश, लक्की तायल, यश और पवन कश्यप को टीम में स्थान दिया गया है। टीम के साथ मुकेश यादव बतौर कोच, राजू शर्मा को मैनेजर और रोहित ठाकुर टीम इंचार्ज के रूप में नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...