श्रावस्ती, दिसम्बर 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिला कार्यकारणी के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा हो गई है। 23 दिसंबर को संगठन को नया जिलाध्यक्ष मिल जाएगा। यह जानकारी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मोहम्मद नईम ने दी है। उन्होंने बताया कि बीते माह 17 नवंबर को जिला कार्यकारणी गठित करने को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें 23 दिसंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने बताया कि 23 दिसंबर की सुबह 10 से 12 तक नामांकन, 12 से 12-30 तक नामांकन पत्रों की जांच, 12-30 से एक बजे के मध्य नाम वापसी होगी। इसके बाद डेढ़ बजे से तीन बजे के मध्य मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही मतगणना शुरू हो जायेगी। मतदान की सुचिता को बनाए रखने के लिए प्रांतीय महामंत्री जेपी पांडेय बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। जबकि...