जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में शम्भू सिंह की अध्यक्षता में टाटा स्टील के डिमना डैम की वजह से विस्थापित आसपास के 21 गांव की सड़क, लोक स्वस्थ्य एवं रैयतों को घर छोड़ने के लिए विवश करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मांग की गई कि टाटा लीज नवीनीकरण के पहले 18 मौजा के रैयत एवं डिमना डैम से विस्थापितों का सर्वे हो, विस्थापितों को विस्थापन प्रमाण पत्र दिया जाय, लीज नवीनीकरण कमेटी में विस्थापितों के प्रतिनिधि को शामिल किया जाय, डैम से सटे 21 गांवों में सड़क, बिजली, पानी, स्वस्थ्य एवं बुनियादी सुविधा जल्द बहाल करने की मांग की गई। साथ ही 5 अगस्त को राजकीय शोक के दिन मिर्ज़ाडीह में कम्पनी के द्वारा घर तोड़ने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश होने की बात कही गई। विस्थापितों एवं ग्रामीणों ने निर्णय लिया ...