हरदोई, नवम्बर 14 -- 750 जोड़ों को किया जाएगा आमंत्रित, पूर्व में 244 जोड़ों का हो चुका है सामूहिक विवाहहरदोई, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 23 नवंबर को सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आयोजन को भव्य बनाए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया वित्तीय वर्ष में 934 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाए जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया था। इस वित्तीय वर्ष 244 जोड़ों का विवाह नवरात्रि के अवसर पर करवाया जा चुका है। शेष 690 जोड़ों का सामूहिक विवाह किए जाने के लिए 750 जोड़ों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने बताया सभी सहायक विकास अधिकारियों को अब तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर रिपोर्ट एवं आवेदन पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया पह...