बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- 23 को मनायी जाएगी महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती फोटो: कवि : राजगीर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देते लोग। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 23 फरवरी को महाकवि जयशंकर प्रसाद की 136वीं जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री केदार प्रसाद करेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के साहित्य प्रेमी, कवि और समाजसेवी एकत्रित होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक वीरेन्द्र प्रसाद और गया जिला परिषद की अध्यक्ष नैना देवी उपस्थित रहेंगी। तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राजगीर के हलवाई समाज के लोगों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में रणविजय कुमार, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, रौशन...