गोपालगंज, मई 18 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड के भठवां रूप गांव में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में रविवार को यज्ञ स्थल पर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में 23 मई से 29 मई तक चलने वाले महायज्ञ की रूपरेखा और आयोजन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि 23 मई को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1001 महिलाएं और कन्याएं भाग लेंगी। कलश यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर सुरक्षा, सजावट, स्वागत और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि प्रवचन के लिए पावन संत श्री निर्भयानंद जी महाराज पधारेंगे और वृंदावन की रोशनी तिवारी द्वारा रासलीला का आयोजन होगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य किशोर यादव, वीरेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, ...