गोपालगंज, फरवरी 20 -- कुचायकोट। बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत सर्वे कर्मियों ने खेतों में जाकर खाता-खेसरा का मापन कार्य शुरू कर दिया है। कानूनगो धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार 23 फरवरी को प्रखंड के पहाड़पुर दयाल गांव में भूमि सर्वेक्षण को लेकर विशेष कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से तैयार नक्शे पर खेसरा नंबर को चिह्नित किया जा रहा है। इसके तहत भूस्वामियों से खाता और खेसरा संबंधी जानकारी लेकर उसका मिलान किया जाएगा। जिसके बाद नए नक्शे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...