हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। एससी-एसटी टीचर एसोसिएशन सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व, शिक्षा व्यवस्था और अपने अधिकारों को लेकर 23 जून को देहरादून में प्रदर्शन करेगा। एसोसिएशन ने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। शुक्रवार को बीआर अंबेडकर आदर्श विद्यालय दमुवाढूंगा में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक रूप से जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और वर्ष 2019 में लागू नए रोस्टर के कारण एससी-एसटी समाज के हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां जिला अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा, जिला महामंत्री दीप दर्शन, उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष गिरीश बेरी, संरक्षक हरीश चंद्र, इंद्र कुमार आर्या, दुर्गा प्रसाद, बिपिन बिहारी, सुनीता आर्या, मंजू रानी, हेमंत कुमार, जगदीश विमल, कुंदन लाल, म...