रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में ईसाई समुदाय साल के सबसे बड़े पर्व-क्रिसमस की आध्यात्मिक तैयारियों में जुट गया है। इन तैयारियों का महत्वपूर्ण चरण आगामी 30 नवंबर से शुरू होने वाला आगमन काल है। यह काल 24 दिसंबर तक चलेगा और मसीही समुदाय को प्रभु यीशु मसीह के आगमन के लिए मानसिक और आत्मिक रूप से तैयार करेगा। आगमन काल के पहले सप्ताह से ही विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, संगठनों और मिशनरी संस्थानों में क्रिसमस गैदरिंग और क्रिसमस मिलन के कार्यक्रम आयोजित होने लगेंगे। इन आयोजनों में विशेष रूप से यीशु के जन्म से जुड़ी घटनाओं की झांकी प्रस्तुत की जाएगी और भक्तिभाव से कैरोल गीत गाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, आगमन काल के दूसरे सप्ताह से कैरोल समूहों का घर-घर जाकर गीत-संगीत के माध्यम से ईसा मसीह के आगमन का संदेश देने का सिलसिला भी शुरू हो ज...