चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 23 जून को ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने बताया कि 23 जून को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम, चाईबासा से महिला एवं पुरुष क्रॉस कंट्री दौड़ सुबह 6 बजे होगा, जूनियर कराटे खिलाड़ियों के लिए 2 बजे से संत जेवीयर स्कूल चाईबासा में कराटे,3 बजे से रेलवे मैदान चक्रधरपुर में बॉलीबॉल, शाम 4 बजे रेलवे बॉक्सिंग सेंटर चक्रधरपुर में बॉक्सिंग,24 जून को तुरतुंग आर्चरी सेंटर में आर्चरी,25 जून को 10 बजे से बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम चाईबासा में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी दिन समापन समारोह होगा, जहां खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

ह...