गंगापार, दिसम्बर 13 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय मेजाखास में कक्षा छह में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा जनपद के 23 कॉलेजों में सकुशल संपन्न हो गई। तहसील मेजा के उरुवा, मेजा, माण्डा सहित तीनों विकास खण्ड में एक-एक इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इनमें विकास खण्ड उरुवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज समहन में सुबह 11 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। केन्द्र व्यवस्थापक मोहम्मद रफीक ने बताया कि कुल नामांकित 222 में 175 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 47 अनुपस्थित रहे। इस दौरान नोडल अधिकारी के रूप में जवाहर नवोदय के शिक्षक रविशंकर पाण्डेय परीक्षा अवधि तक कालेज में मौजूद रहे। उधर विकास खण्ड मेजा में लक्ष्मीनारायण इंटर कालेज मेजा के केन्द्र ...