नवादा, जुलाई 17 -- नवादा,निज प्रतिनिधि केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर बहाली के लिए पहले चरण की परीक्षा बुधवार को शहर के 23 केंद्र पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 9014 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें 7629 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1385 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। सभी केन्द्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान एक भी अभ्यर्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे रखी गई थी। लिहाजा अभ्यर्थी सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे थे। जिले में 16 जुलाई से तीन अगस्त तक छह चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित किया गया है। सिपाही पद की परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक...