चतरा, जुलाई 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 23 किलो 340 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के होरिल दांगी के 19 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है। अफीम तस्कर के पास से दो मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के राजाटांड़ कौलेश्वरी मंदिर मेला टांड़ जाने वाले रास्ते से किया गया। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रूपये बताया जा रहा है। शुक्रवार की शाम जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के राजा टांड़ कौलेश्वरी मे...