सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- चांदा, सुलतानपुर । शुक्रवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुषमा जायसवाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक हुई । बैठक में खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी ने 23 करोड़ से अधिक के कार्यों की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा गया । जिसे बोर्ड द्वारा ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंहने भाग लिया । स्वस्थ्य विभाग से डॉ आरसी यादव व ब्लाक के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे । वही कुछ गांवों से अलग अलग कार्यों का प्रस्ताव भी बीडीसी व प्रधानों ने दिया। जिसे लेकर कार्य योजना में शामिल किया गया। सभी विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। पिछले विकास कार्यों की संस्तुति भी बोर्ड ने की। बैठक में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रधान अमरदेव ...