गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राज्य अवस्थापना मद के तहत महत्वपूर्ण परियोजना प्रस्तावित की है। परियोजना के तहत 2700 मीटर लम्बाई में पैडलेगंज चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण, आरसीसी नाला और सौंदर्यीकरण का कार्य कराएगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 23 करोड़ रुपये है। रामगढ़ताल क्षेत्र लगभग 1800 एकड़ में फैला हुआ है। वर्तमान में यह ष्ट्रीय स्तर पर एक उभरता हुआ पर्यटन एवं व्यवसायिक केंद्र है। यहां चम्पा देवी पार्क के पास 5000 दर्शक क्षमता का कन्वेंशन सेंटर एवं 150 चाबी का फाइव स्टार होटल निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, साथ ही स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन्हीं लक्ष्यों और परियोजनाओं क...