कानपुर, नवम्बर 19 -- आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर तय पंच परिवर्तन विषयों के कार्यक्रमों पर करेंगे चर्चा कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य हैं शामिल कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में कार्यक्रमों के लिए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दो दिन 23 और 24 नवंबर को कानपुर प्रवास पर रहेंगे। शताब्दी वर्ष के मौके पर संघ द्वारा तय किए गए पंच परिवर्तन विषयों (कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य) पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के प्रवास कार्यक्रम को लेकर बुधवार को आरएसएस कार्यालय केशव भवन में प्रान्त प्रचारक श्रीराम, प्रान्त संघचालक भवानी भीख समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बैठक की। प्रा...