बहराइच, दिसम्बर 12 -- रुपईडीहा। शुक्रवार की दोपहर बहराइच से 23 आईपीएस प्रशिक्षु रुपईडीहा थाने में पहुंचे। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसएसबी 42वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट रमन, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज व रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत मौजूद रहे। प्रमुख रूप से आईपीएस प्रशिक्षु बजरंग प्रसाद, अंकित बंसल, जयबिन्द कुमार गुप्ता, सिमरन सिंह व एस दीप्ति चौहान आदि मौजूद रहे। इन लोगों ने पैदल ही नेपाल गेट तक निरीक्षण किया। एसएसबी की दोनों ओर की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके बाद यह दल इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर पहुंचा। वहां आवश्यक वार्तालाप कर वापस बहराइच चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...