बांका, जुलाई 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत मादाचक गांव में सोमवार को सीओ रजनी कुमारी ने अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर मजरूआ मालिक जमीन बनाए गए घरों को जेसीबी की मदद से खाली कराया। सीओ ने बताया कि मादाचक के भोला पंडित ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। सीओ ने सभी 23 लोगों को जमीन खाली करने का तीन बार नोटिस जारी किया। लेकिन किसी ने भी नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। इसके सीओ ने स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं जवानों के साथ गांव पहुंच कर अतिक्रमण हटाया। उन्होंने बताया कि इसमें डबलू यादव, उपेंद्र यादव, देवधर यादव, वासुदेव ठाकुर, रामतरण पंडित, घोल्टी साह, योगेन्द्र साह समेत 23 लोग ...