बरेली, अगस्त 17 -- जंक्शन जीआरपी थाने में मुकदमों के वांछित सालों से खड़े वाहनों को नीलाम किया जाएगा। 23 अगस्त को अपर नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 13 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया होगी। परिवहन विभाग से आरआई, सीओ जीआरपी और इंस्पेक्टर जीआरपी भी रहेंगे। नीलामी में स्क्रैप लाइसेंस धारकों को आमंत्रित किया गया है। सुबह 10 बजे से बोली लगाने का कार्यक्रम होगा। शहर के 15-20 स्क्रैप लाइसेंस धारकों को जीआरपी की ओर से बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...