प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। 23वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-20) फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगी। तीन दिवसीय चैंपियनशिप की स्पर्धाएं सुबह 5.30 बजे शुरू होंगी। शाम 6.00 बजे दिन की आखिरी स्पर्धा होगी। चैंपियनशिप के लिए शनिवार को बारिश के बीच शाम तक तैयारी होती रही। चैंपियनशिप के पहले दिन 28 इवेंट होंगे। प्रथम पाली में सुबह 5.30 बजे से 9.30 बजे तक और दूसरी पाली में 13 इवेंट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होंगे। पहले दिन 3000 मीटर दौड़ (पुरुष व महिला), डिस्कस थ्रो (महिला), 100 मीटर दौड़ (महिला व पुरुष) और पोल वॉल्ट (पुरुष) के फाइनल मुकाबलों के बाद पदक वितरण किया जाएगा। मौसम की वजह से दिन के वक्त पर्याप्त रोशनी न होने पर और शाम को सूरज ढलने के बाद फ्लड लाइट का उपयोग होगा। फ्लड लाइट के ...