बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। दिव्यांग मतदाताओं को सुगम, सुरक्षित एवं सम्मानजनक मतदान का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एडीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने की। बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें विशेष रूप से व्हील चेयर की उपलब्धत, वॉलेंटियर्स की नियुक्ति, मतदान केंद्र तक वाहन की सुविधा, रैंप एवं शौचालय व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। वरीय उप समाहर्ता सह जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा यह बताया गया कि जिले में कुल 23,283 दिव्यांगजन वोटर हैं। 1626 मतदान केंद्रों में इनके द्वारा मतदान किया जायेगा। व्हील चेयर के संदर्भ में जानकारी ...