नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- घर में सिनेमाहॉल का मजा लेने के लिए बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल डील्स लाइव हो गई हैं। इसमें आप 50 इंच और 75 इंच के टीवी के बेहद किफायती दाम में खरीद सकते हैं। सेल में 50 इंच का टीवी 23999 रुपये में मिल रहे है, जिसे ऑफर के साथ आप 22,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं। इन टीवी पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।Hisense 126cm (50 inches) E63N Series 4K Ultra HD Smart Google LED TV 50E63N इस टीवी की कीमत 23,999 रुपये है। सेल में इस पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस...