हापुड़, सितम्बर 27 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत की दिशा दशा हापुड़ से होकर गुजरती हैं, क्योंकि छोटा जिला होने के बाद भी यहां की सियासत तीन लोकसभा दो कमिश्नरी में हलचल मचाती है। हापुड़ की दोनों शुगर मिलों पर मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ के किसानों के करीब 229 करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है। जबकि आलू के किसानों के किसी कंपनी पर करोड़ों रुपये बकाया है। अपनी फसलों के पैसे किसान मांग रहा हैं परंतु कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 27 सिंतबर को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैते किसानों की समस्याओं पर पंचायत में आ रहे हैं। वहीं बीएम सिंह को 28 सिंतबर में हो रही पंचायत में आने का दावा किया गया है। गन्ना का 229 करोड़ बकाया- सिंभावली शुगर मिल की दोनों यूनिट पर मिल सूत्रों के अनुसार 229 करोड़ रुपये का भुगतान पिछले पेराई सत्र का बचा हु...