नई दिल्ली, जून 21 -- आए दिन देश के किसी ना किसी हिस्से से फर्जीवाड़ा की एक खबर सामने आती है। इस बार पूरे देश के लोगों को चूना लगाने वाले घोटाले से पर्दाफाश हुआ है। मध्य प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब 2,283 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने इस मामले में दिल्ली से दो मास्टरमाइंड दीपक शर्मा और मदन मोहन कुमार को भी गिरफ्तार किया है।ऐसे सामने आया धोखाधड़ी का मामला इस धोखाधड़ी में बॉटब्रो जैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की आड़ में सात राज्यों के हजारों निवेशकों को ठगा गया। इस ठगी को शेल फर्म यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल के जरिए अंजाम दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब इंदौर के रहने वाले ईशान सलूजा ने शिकायत दर्ज कराई। ईशान ने शिकायत में बताया कि उसने 20-18 लाख रुपये का निवेश किया, जिस पर उसे 6...