संभल, जून 17 -- बहजोई। दुर्घटना में घायल व मृतक जिले के 228 किसानों के परिजनों के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आर्थिक सहायता की धनराशि के चेक का वितरण किया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एडीएम प्रदीप वर्मा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के प्रमाण पत्र सौंपे। इस बीच आंबेडकर नगर में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति सुधारने व उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे कि...