उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। मुख्यमंत्री आवास योजना में लक्ष्य 2276 के सापेक्ष मात्र 1719 ही पूरे होने पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ने नाराजगी जताते हुए छह ब्लॉकों के जिम्मेदारों को वेतन रोकने की चेतावनी दी है। परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांग, प्राकृतिक आपदा, कुष्ठ रोगी, जेई/एई पीडि़तों को पक्का आवास प्राथमिकता के आधार पर देती है। योजना में भी लाभार्थी को तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये के अलावा 90 दिन की मजदूरी व शौचालय के लिए 12 हजार की धनराशि दी जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष में जिले को 2276 आवासों का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें अभी तक 1719 आवास ही पूर्ण हो सके हैं। इस समय आवासों का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए था। इसमें नवाबगंज, बिछिया, मियागंज, बांगरमऊ, सिकंदरपुर कर्ण व सफीपुर ब्...