पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में 10-26 नवंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा। पूरी प्रक्रिया में 1 पुरुष और एक महिला की दो सदस्यीय 2260 टीम सक्रिय होकर कार्य करेगी। इनके मॉनिटरिंग के लिए 450 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए है। जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर पदाधिकारी डॉ एस के रवि ने बताया कि जिले की आबादी 24 लाख 66 हजार 577 है । इसमें करीब 1844 गांव और 4 लाख 77 हजार 895 घर है। कुष्ठ रोगी खोज अभियान की पूरी टीम घर घर जाकर कुष्ठ रोगी की पहचान करेंगे। पुरुष कर्मी घर के पुरुष का और महिला कर्मी महिलाओं की जांच करेगी।कुष्ठ रोग ट्यूबरक्लोसीस की तहत ही खांसने से ही सामने वाले लोगो के शरीर में प्रवेश करता है। आम रोगी की तरह इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते है। टीम घर घर जांच कर कुष्ठ मरीजों की पहचान करेगी। मरीजों के पहचान के...