मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। युवाओं के लिए बढ़ने वाले रोजगार की लाभ की दशा में बुधवार को जिले में में सेंटर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआइआइआइटी) की आधारशिला रखी गई। इस अत्याधुनिक संस्थान का भूमि पूजन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंडलायुक्त अलट कुमार राय, डीएम उमेश कुमार व विभाग के प्रमुख सचिव डा. हरिओम ने संयुक्त रूप से किया, जिसके बाद कार्यक्रम में शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी हुआ। शहर के शारदेन स्कूल में सीआइआइआइटी प्रशिक्षण संस्थान के शिलांयास कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, मंडलायुक्त, डीएम आदि अधिकारियों व उद्यमियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड पुणे के अधिकारियों द्वारा सीआइआइआइटी की विस्तृत प्रस्...