नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- SME कंपनी टेकडी साइबरसिक्योरिटी ने 3 महीने में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टेकडी साइबरसिक्योरिटी के शेयर बुधवार को NSE में उछाल के साथ 631.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर इसी साल 22 सितंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 193 रुपये था। आईपीओ प्राइस के मुकाबले टेकडी साइबरसिक्योरिटी के शेयर 3 महीने में 225 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया ने भी इस SME कंपनी पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। विजय केडिया के पास कंपनी के 393100 शेयरदिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास टेकडी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity) के 393100 शेयर हैं। कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी 5.26 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2025 तिमाही तक का है। टेकडी साइबरसिक्योरिटी...