हरदोई, जनवरी 27 -- हरदोई। जिले में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे में पुलिस ने फीडबैक लिया। साथ ही उनका सत्यापन भी किया गया। अपराध से दूर रहने की नसीहत भी दी गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शहर में 71, कोतवाली देहात में 95, सुरसा में 45, कछौना में 53, बघौली में 38, संडीला में 90, कासिमपुर में 58, अतरौली में 80, बिलग्राम में 45, मल्लावां में 62, सांडी में 43, माधौगंज में 61, हरपालपुर में 47, सवायजपुर में 33, लोनार में 19, बेहटा गोकुल में 38, अरवल में 43, शाहाबाद में 56, पाली में 76, पचदेवरा में 33, मझिला में 140, हरियावां में 40, बेनीगंज में 52, पिहानी में 104, टड़ियावां में 101 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन किया गया। इस तरह से जनपद में 1519 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन किया गया। जबकि जिले में कुल 2253 हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं...