अयोध्या, मार्च 20 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विद्यार्थयों ने 225 किमी की साइकिया यात्रा के जरिए लोगों को पर्यावरण सरंक्षण और सामाजिक कुरीतियों पर रोक के लिए अभियान चालया। बुधवार को अयोध्या से शुरू की गई दो दिवसीय साइकिल जागरूकता यात्रा का गुरूवार को गुप्तारघाट पर समापन किया गया। साइकिल जागरूकता अभियान यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं ने एनटीपीसी टांडा में रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को आदर्श कन्या महाविद्यालय की ओर रवाना हुए। नोडल अधिकारी प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रियों को ऊर्जा से भरपूर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की और यात्रा को सहज बनाया। इसके अलावा आशा भगवान बक्श सिंह महाविद्यालय होकर पवित्र भूमि दशरथ समाधि स्थल पहुंची। उसके बाद भरतकुंड के...