श्रावस्ती, मई 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जनपद की कुल 225 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पद पर चयनित होने पर नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही मेहनत से काम करने की नसीहत दी गई। कलेक्ट्रेट में आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद एवं उदय प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया और मेहनत से कार्य करने की नसीहत दी। डीएम ने बताया कि सभी ब्लॉकों को मिलाकर कुल 225 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसमें विकास खण्ड इकौना में 39, हरिहरपुररानी में 55, गिलौला में ...