हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के मामले में 2240 लोगों की सूची बनाई गई है। सूची के आधार पर ऐसे लोगों को 91.135 लाख रुपये के राजस्व का फायदा होगा। एक दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस में राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की जाएगी। जिससे उन पर राजस्व का बोझ कम होगा। हाथरस जिले में शहर में तीस तो देहात में चालीस प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। बिजली चोरी को कम करने के लिए लोकल व विजिलेंस टीमों के द्वारा लगतार छापेमारी की जाती है। इस दौरान शरह, देहात कस्बा में बिजली चोरी पकड़ी गई। अब निगम स्तर से बकाया को वसूलने व बिजली चोरी को राहत देने के लिए दिसंबर से ओटीएस की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान तीन चरणों में ओटीएस का पंजीकरण होगा। इस दौरान विभाग के द्वारा बिजली चोरों को राहत देने के लिए राजस्व निर्धारण की कार...