जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित 224 चौकीदार अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्त पत्र सौंपा जाएगा। नियुक्त पत्र वितरण के लिए जिला प्रशासन ने पूर्वाहन 11 बजे से टाउन हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत मरण महतो, विधायक सरयू राय, मंगल कालिंदी, पूर्णिमा साहू, संजीव सरदार और समीर कुमार मोहंती आमंत्रित हैं। इस कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और राज्य गौ सेवा संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।नियुक्त पत्र मिलने के बाद चौकीदारों के खाली पदों पर इन सभी की पदस्थापना की ज...