लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- नए साल पर जिले की 223 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की शुरुआत हो जाएगी। लाइब्रेरी स्थापना की प्रक्रिया अन्तिम चरण में चल रही है। ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी शुरू होने से गांव के युवाओं को पढ़ने में आसानी होगी। उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की व्यवस्था के लिए सरकार ने बजट दिया है। पहले चरण में उन ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई जा रही है जहां पंचायत भवन आदि में इसके लिए कक्ष उपलब्ध है। गांवों के युवा भी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकें इसके लिए ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने का निर्देश शासन ने दिया। जिले की 223 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनमें लाइब्रेरी खोली जा रही है। इन ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी क...