अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट के तेरहवें लीग मुकाबले में रनों की बारिश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। एचवीसीसी स्ट्राइकर्स और एचवीसीसी ब्लास्टर्स के बीच खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में कुल 442 रन बने, जिसमें ब्लास्टर्स ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स ने 11 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन ठोक डाले। टीम के यश दिल्ली ने मात्र 20 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं अभिषेक आशु ने 31 गेंदों में छह चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन जड़कर मैदान में धमाका कर दिया। ब्लास्टर्स के अर्जुन और प्रत्यक्ष ने एक-एक विकेट हासिल किय...