प्रमुख संवाददाता, मार्च 24 -- भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में गुंडराज को खत्म कर दिया है। कानून-व्यवस्था को लेकर इस सरकार ने अब तक के सबसे बड़े व सख्त कदम उठाए जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। महिला, बच्चों व बुजुर्गो की सुरक्षा हो चाहे हर जिले में माफिया का राज की समस्या हो सभी दिशा में प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जनता का भरोसा जीता है। न केवल नकल विरोधी कानून बनाया बल्कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाकर शिकंजा कसा। आठ साल के आंकड़े भी गवाह है कि किस तरह से समाज को भयमुक्त करने के लिए यूपी पुलिस ने बड़ी-बड़ी कार्रवाई की। इस अवधि में यूपी पुलिस ने 222 बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया और 8118 बदमाश घायल हुए। इस अवधि में पुलिस ने 930 अपराधियों और 79984 बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया गया। स...