बक्सर, सितम्बर 26 -- युवा के लिए ------- हर्ष बक्सर छोड़ सूबे के सभी जिले में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी पंद्रह दिनों के अंदर नवस्थापित विद्यालय में अपना योगदान करेंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में 221 मध्य विद्यालय के हेडमास्टरों की पदस्थापना हुई है। इसके लिए डीईओ संदीप रंजन व डीपीओ (स्थापना) विष्णुकांत राय ने पत्र निर्गत किया है। निर्गत पत्र में यह आदेश दिया गया है कि पंद्रह दिनों के अंदर नवस्थापित विद्यालय में अपना योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्य में की गई है। तब वह निर्वाचन कार्य समाप्ति के उपरांत नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करेंगे। बता दें कि सूबे के सभी जिले में यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। लेकिन, लंबे समय से यहां प्रक्रिया रूकी हुई थी। सभी नियमों को पूरा करने के बाद यहां पोस...