नई दिल्ली, जुलाई 31 -- स्मॉलकैप कंपनी ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी आई है। कंप्रेसर्स, पंप्स और डीजल इंजन इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 244.55 रुपये पर पहुंच गए। जून 2025 तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में ग्रीव्ज कॉटन के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 319.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 153.25 रुपये है। 220% बढ़ा है ग्रीव्ज कॉटन का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ग्रीव्ज कॉटन (Greaves Cotton) का कंसॉलिडेटेड एडजस्टेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 220 पर्सेंट बढ़ गया है। एक साल पहले की समान अवधि में ग्रीव्ज कॉटन को 10.32 क...