सोनभद्र, मार्च 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में सोमवार को 76 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई। इस दौरान दोनों पालियों को मिलाकर 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही डीआईओएस ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड की दोनों पालियों की परीक्षा में 26175 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 23967 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि 2208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला और इंटर के व्यावसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा हुई। हाई स्कूल परीक्षा में पंजीकृत 21763 के सापेक्ष 19842 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1921 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटर के व्यावसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 2...